1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर विशेष

1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर विशेष
Please click to share News

डॉ सुरेंद्र सेमल्टी

गढ़ निनाद समाचार* 1 दिसम्बर 2020

विश्व में फैला हुआ, एक बड़ा है रोग, 

ए होता उसको सदा, जिनके बिगड़ते जोग।

असुरक्षित यौन संबंध है, इसका जिगरी यार,

बचे रहें इससे सदा करें संभलकर प्यार।

जब जब इंजेक्शन लगे, बदलें सुई हर बार,

एड्स रोग  होगा नहीं, लगेगी नय्या पार। 

जब भी चढ़ाना रक्त हो, हर बार कराएं जांच,

सुरक्षा अपने हाथ रखें, आ पाएगी नहीं आंच। 

गर्भवती महिला करें, एचआईवी की जांच, 

ए बातें झूठी नहीं, इन्हें  समझिये सांच। 

संग संग उठना बैठना,और मिलाना हाथ, 

मिल कर खा पीने से भी नहीं बिगड़ती है बात।

जो चलेंगे इस मार्ग पर, एड्स छू नहीं पाएगा,

उनकी सतर्कता देखकर, दूर से ही भाग जायेगा।

देखता लापरवाही जहां, एड्स कोहराम मचाता,

तन मन धन को नष्ट कर, कई तरह से नचाता।

समझ गए हैं अब हम, इसकी हर एक चाल,

कर नहीं पाएगा अब, एक भी बांका बाल।

संकल्प लें मिलकर सभी, विश्व से इसे मिटायेंगे,

धावा नहीं बोल पाएगा, इसे धूल चटायेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories