मदद की दरकार

Please click to share News

20 August, 2018
उत्तरकाशी– पहाड़ की कंदराओं में पत्रकारिता करना कठिन ही नही जीवन मरण के बीच झूलती जिंदगी भी है । 18 अगस्तको उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में आई भीषण जल प्रलय ने हमारे पत्रकार साथी हरीश चौहान का सब कुछ छीन लिया, बेशकीमती वीडियो कैमरा, लैपटॉप जल प्रलय की भेंट चढ़ गया, इतना ही नही इनकी पत्नी श्रीमती सपना चौहान टिकोची कस्बे मे कक्षा 5 तक उड़ान पब्लिक स्कूल  का संचालन करती है, वह भी सब प्रलय से तबाह हो गया ।लगता ही नही की कभी यहां स्कूल हुआ करता था। हरीश जी का सेब का बगीचा भी नष्ट हो गया । आज आजीविका का कोई साधन नही बचा।

मुझे लगा कि इस हादसे को आप सभी के बीच शेयर करू, हम सभी हरीश भाई के हुए नुकसान की  भरपाई तो नही कर सकते है पर बूँद बूँद से घड़ा भरता है। सभी मिलकर थोड़ा बहुत आर्थिक मदद भी करे तो हरीश भाई के आजीविका की शुरुआत की जा सकती है। मेरी इस बात से जो सहमत हो तो जरूर मदद को आगे आये। क्यों कि ये कुदरत कब किसके साथ बुरा बर्ताव कर दे कह नही सकते। आपका छोटा सा सहयोग हरीश जी के जीवन की शुरुआत में मील का पत्थर साबित हो । इसी उम्मीद के साथ कि आपका सहयोग जरूर मिलेगा ।

आपदा पीड़ित पत्रकार मित्र: HARISH CHAUHAN (Mobile No: 94109 91761)
Sbi Arakot ifsc- SBIN 0005450  
A/C No:  30835273567

निवेदक
सुनील थपलियाल पत्रकार – 9410378585, उत्तरकाशी व अन्य पत्रकार मित्र
रमेश रावत, समाज सेवक 94123 79001


Please click to share News

admin

Related News Stories