सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली छात्राओं को किया पुरस्कृत

Please click to share News

नई टिहरी –  जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत नई टिहरी के बौराड़ी स्थित जीजीआईसी में प्रतिभावान छात्रा सम्मान कार्यक्रम में सिरकत की। जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा वर्ष 2019 की हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट परिषदीय परीक्षाओं में जनपद स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जनपद की छात्राओं को रूपये पांच हजार का चैक प्रति बालिका प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित कर सम्मानित किया गया।

      जनपद स्तर पर हाई स्कूल की प्रथम 11 छात्राओं एवं इण्टर मीडिएट की प्रथम 10 छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा चैक वितरित किये गये।  इस अवसर पर निबन्ध, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किये गये। इनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया गया।

   इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में बालिकाओं से कहा कि वे अपने अधिकारों की जानकारी रखें। उन्होने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं इनमें बालिका प्रोत्साहन सहित अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।


Please click to share News

admin

Related News Stories