स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 कार्यशाला 31 अगस्त को

Please click to share News

पौड़ी- (सू0 वि0)  पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुणात्मक स्वच्छता के आधार पर राज्य तथा जनपदों की स्वच्छता रैंकिंग निर्धारित करने के उद्देश्य से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 का कार्य भारत सरकार द्वारा चयनित स्वतंत्र एजेंसियों के द्वारा किया जा रहा है।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सर्वेक्षण के विभिन्न मानकों के आधार पर जनपद की रैंकिंग की जानी है। इस कार्यक्रम की लांचिंग राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 14 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में की गई। इसी प्रकार राज्य स्तर पर लांचिंग दिनांक 26 अगस्त 2019 को देहरादून में हुई। जनपद स्तर पर कार्यक्रम की लांचिंग/एक कार्यशाला का आयोजन प्रेक्षागृह पौड़ी में दिनांक 31 अगस्त 2019 को प्रातः 11ः00 बजे की जानी है। इस कार्यक्रम में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने सभी फील्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाएगा। इसके अलावा विकास खंड से सभी बीडीओ, एबीडीओ, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, खंड एवं उप शिक्षाधिकारी, अभियंता आरडब्ल्यूडी  आदि को उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

  


Please click to share News

admin

Related News Stories