बस में क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर चालक के खिलाफ कार्यवाही

बस में क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर चालक के खिलाफ कार्यवाही
Please click to share News

बस में छमता से अधिक सवारी बिठाने पर चालक के खिलाफ कार्यवाही

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक 40 सीटर बस के अंदर 62 यात्री बैठे मिलने पर बस का परमिट और चालक का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन आयुक्त को भेज दी है। निरीक्षण के दौरान 20 अन्य वाहनों में भी क्षमता से अधिक सवारियां मिली है। पहाड़ों पर ओवरलोडिंग के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इसका जीता जागता उदाहरण 6 अगस्त को प्रतापनगर के कंगसाली में ओवर लोडिंग के कारण एक स्कूल वैन दुर्घटना में 10 बच्चों की जान चले गई थी। सवाल उठता है कि दुर्घटनाओं के बावजूद वाहन चालक और परिचालक बाज नहीं आ रहे हैं।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तपोवन में भी एक दुर्घटना हुई थी, जब श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही जीएमओयू कंपनी की एक 42 सीटर बस को एआरटीओ आनंद जयसाल ने चेकिंग के लिए रोका, तो बस के अंदर 62 यात्री बैठे मिले। एआरटीओ ने बताया कि बस का परमिट और चालक का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन आयुक्त को भेज दी है।


Please click to share News

admin

Related News Stories