उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन की पहली कैबिनेट बैठक में पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय
देहरादून/नई टिहरी * गढ़ निनाद
उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन की पहली कैबिनेट बैठक में पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
संजीव पंत बने प्रदेश संयोजक
बैठक में सर्व सहमति से संजीव पंत को प्रदेश संयोजक बनाया गया तथा एसोसिएशन के भावी कार्यों पर चर्चा की गई। एसोसिएशन की बैठक मे निर्णय लिया गया कि जल्द ही न्यूज पोर्टल के एंपैनलमेंट को लेकर सूचना निदेशालय द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेकर इसे जल्द से जल्द संपन्न कराने के प्रयास किए जाएंगे।
इसके अलावा वेब मीडिया के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। वेब मीडिया एसोसिएशन की इस बैठक में जन सरोकारों को लेकर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें समय समय पर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही हर महीने बेहतरीन पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की विशेष तौर पर हौसला अफजाई की जाएगी।
Skip to content
