21 अक्टूबर को प्रदेश के 89 केंद्रों में होगी मतगणना, सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात
21 अक्टूबर को सीसीटीवी की निगरानी में होगी प्रदेश के 89 केंद्रों में मतगणना, सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात।
30 लाख से अधिक मतपत्रों की होगी गिनती।
देहरादून/नई टिहरी*गढ़ निनाद
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कल 21 अक्टूबर को प्रदेश के 89 केन्द्रों पर 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था की है। मतगणना 21 अक्तूबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों को मतगणना स्थलों पर जिम्मेदारी संभालने का आदेश जारी कर दिया गया है। 21 अक्तूबर को होने वाली गणना विकास खंडों में बनाए गए मतगणना केंद्रों में होगी। इस हिसाब से 89 विकास खंडों में मतगणना होगी। इन मतगणना केंद्रों में आयोग ने पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
तीनों चरणों के मतदान में करीब 30 लाख वोट पड़े है। कल 21 अक्टूबर को चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा। आयोग की ओर से मतगणना के साथ ही मत परिणाम भी घोषित किए जाने की तैयारी है। आयोग के मुताबिक मतगणना कर्मियों को शनिवार को भी प्रशिक्षित किया किया गया।
Skip to content
