वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली मत गणना में लगे पुलिस/सुरक्षा बलों की बैठक
 
						टिहरी * गढ़ निनाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढवाल डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्टी/ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। डॉ0 रावत ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना ड्यूटी मे नियुक्त सुरक्षा बल (पुलिस बल/ पीएसी /होमगार्डस की बैठक भी ली। उन्होंने गोष्ठी में मौजूद सभी अधिकारी /कर्मचारियों की परेशानियो एवम समस्याओं का शीघ्र निवारण करने के निर्देश भी दिये।
डॉ0 रावत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना दिनांक 21.10. 2019 को जनपद के 9 विकास खण्ड मुख्यालयों में प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना ड्यूटी दो पालियों में लगाई गई है। प्रथम पाली प्रातः 7:00 बजे से 15:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली 15:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक रहेगी, यदि मतगणना इसके बाद भी जारी रही तो प्रथम पाली में नियुक्त पुलिस बल तृतीय पाली एवं द्वितीय पाली में नियुक्त पुलिस बल चतुर्थ पाली में मतगणना ड्यूटी करेगा।
इस अवसर पर धन सिह तोमर, क्षेत्राधिकारी टिहरी, प्रमोद कुमार शाह, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर, विपिन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संचार टिहरी व श्रीमती जूही, पुलिस उपाधीक्षक, श्री सुशील रावत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा एव समस्त थाना प्रभारी / कर्मचारी मौजूद रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			