ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने किया युवा महोत्सव का उदघाटन

ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने किया युवा महोत्सव का उदघाटन
Block chief Suraj Pathak inaugurated Youth Festival
Please click to share News

युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक मुख्यालय हिन्डोला खाल में आयोजित युवा महोत्सव का उदघाटन ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने किया। इस अवसर पर विभिन्न गाँवों से आए हुए युवक मंगल, महिला मंगल दलों  एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने कहा कि युवा महोत्सव खेल प्रतिभाओं को आगे आने के लिए एक मौका है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभागियों को आगे आने का अवसर मिलता है और उनके व्यक्तित्व का विकास भी होता है।

प्रतियोगिता के दौरान लोक गीत में हीरा लाल डोबलियाल पलेठी प्रथम, युवक मंगल दल गोसिल द्वितीय, मनोज खत्री राइंका हिन्डोला खाल तृतीय रहे। लोक नृत्य में जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल प्रथम, जीआईसी हिन्डोला खाल द्वितीय और चंद्रबदनी महाविद्यालय नैखरी तृतीय स्थान पर रहे। 

एकांकी में जय किसान इंटर कॉलेज प्रथम, जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल द्वितीय और महिला मंगल दल पलेठी तृतीय रहे।

ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार, पंचूर के पूर्व प्रधान रजनीश कांत तिवाड़ी, मोर सिंह, हीरा सिंह व राकेश बागड़ी समेत कई लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित शेष फोटोज और वीडियोस के लिए गढ़ निनाद के फेसबुक और यूट्यूब पर विजिट करें 

संबंधित ख़बरें भी पढ़ें:


Please click to share News

admin

Related News Stories