मि भी आणु छ गढ़ कौथिक 2019 क्लेमेंट टाउन मां

मि भी आणु छ गढ़ कौथिक 2019 क्लेमेंट टाउन मां
Please click to share News

मि भी आणु छ: गढ़ कौथिक 2019 मां

गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था विगत 19 वर्षों से अपनी सांस्कृतिक विरासत को नई पीड़ी तक पहुंचाने में प्रयासरत

पहाड़ों से पलायन करने के पश्चात अब यह स्तिथि बन आयी गई है कि हम पश्चिमी सभ्यता की ओर ज्यादा झुकने लगे है। हर साल सर्द ऋतू के आगमन से पूर्व गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था देहरादून द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गढ़ कौथिक मेले की शुरुवात सुबह पिपलेस्वर महादेव मंदिर में विधिवत हवन करने के साथ हुई। जिसमें गढ़वाल भ्रात मण्डल संस्था देहरादून के अध्यक्ष श्री रघुनन्दन सिंह रावत, अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। 

मेले का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि श्री विनोद चमोली, माननीय विधायक, धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र, श्री राजेश परमार, पार्षद भारूवाला ग्रांट, विशिष्ट अतिथि व सम्मानित सदस्यों द्वारा रिब्बन काटने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर की गई। 




इस मौके पर गढ़वाली टोपी, बैज, और मोमेंटो देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया. तत्पश्चात संस्था के वरिष्ठ नागरिकों का संस्था द्वारा सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यों की शुरुवात स्थानीय बाल कलाकारों तथा महिलाओं प्रस्तुति के साथ हुई। 

मुख्य अतिथि श्री विनोद चमोली जी ने मेले में लगे पारम्परिक और संस्कृति आधारित उत्पादों से सुसज्जित स्टाल्स का निरिक्षण किया और सभी लोगों को इस अवसर पर बढ़ायी देकर मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनायें दी.


सायंकालीन संध्या में मुख्य अथिति बतौर डॉ0 हरक सिंह रावत, माननीय मंत्री वन-पर्यावरण, श्रम रोजगार एवं कौशल विकास मंत्री, उत्तराखंड सरकार और विशिष्ट अथिति डॉ0 जी सी बौठियाल, बौठियाल नरसिंग के सिरकत करने से हुई। 
सायंकालीन संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुवात नृत्य एवं गायन परिंदा (श्रद्धा बछेती व शिवानी नेगी) व् इमोशन डांस स्टूडियो (गौरव) द्वारा प्रस्तुत देकर की गयी. विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। 
मेले में अधिक से अधिक स्टाल पहाड़ी अनाज, व्यंजन और वेशवुषा जिसमें प्रमुख तौर पर पहाड़ों में प्रचलित अरसे, झंगोरे की खीर, भट्ट की चटनी, उडद के पकोड़े इत्यादि का सभी दर्शकों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक कर्नल (से. नि.) एच एम् बर्थवाल, अध्यक्ष श्री रघुनन्दन सिंह रावत, मेलाधिकारी जयपाल सिंह रावत, महासचिव सर्वेंद्र सिंह फरस्वान, सचिव दीपक नेगी, कोषाध्यक्ष नंदन कोठारी, श्रीमत्ति यशवंती थपलियाल, मनोरंजन थपलियाल, अरुण थपलियाल, रमेश रावत, उमराव सिंह गुसाईं, सुन्दर लाल सेमवाल, आर पी चमोली, रमेश चमोली, रंजन नौटियाल, अभिषेक परमार, आर सी एस रावत, ओमप्रकाश पोखरियाल, इत्यादि लोग मेले में अतिथि सत्कार और सफल आयोजन के लिए उपस्थित रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories