विविध न्यूज़

पालिका परिषद नई टिहरी की वेंडर जोन को लेकर बैठक

Please click to share News

पालिका परिषद नई टिहरी की वेंडर जोन को लेकर बैठक

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 11 नवम्बर 2019

आज नगर पालिका परिषद टिहरी के प्रेक्षागृह में नगरीय फेरी व्यवसायियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उत्तराखंड नगरीय फेरी व्यवसायियों, आजीविका सुरक्षा तथा फेरी व्यवसाय विनियम  2016 के अंतर्गत नगर क्षेत्र में खीरी व्यवसायी हेतु समिति द्वारा उपस्थित फेरी व्यवसायियों के सम्मुख स्थलों की चयन को लेकर चर्चा हुई।

पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने शहर को साफ सुथरा रखने का आवाहन करते कहा कि शहर को संवारने के काम हम सबका है।उन्होंने कहा कि ठेली फड़ व्यवसायियों के लिए  एक जगह चिन्हित करने के लिए सब अपनी राय दे। 5 लोग नामित करके पालिका को दें ताकि इस काम में आसानी हो सके।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button