जिला युवा महोत्सव में कलाकारों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

जिला युवा महोत्सव में कलाकारों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
Youth-Festival-2019-organized-by-Department-of-Youth-Welfare-and-Provincial-Guard-Team
Please click to share News

टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 29 नवंबर 2019

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी 9 विकास खंडों से आए युवक एवम महिला मंगल दलों ने शानदार लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

यह खबर:
छात्राओं को आत्मरक्षा प्रक्षिशण के साथ संविधान दिवस मनाया गया
भी पढ़ें

कार्यक्रम का उदघाटन नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, आईएएस एवं नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी रुहेला ने महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दी। कहा कि जिन ब्लॉकों की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी उसका चयन प्रदेश स्तर पर होने वाले महोत्सव के लिए होगा। 

पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को जरुर प्रतिभाग करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश सिंह गुसांईं छेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चम्बा एवम कु.रीना छेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भिलंगना ने संयुक्त रूप से किया।

यह खबर:
महाविद्यालय नरेंद्रनगर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 
भी पढ़ें

जिलास्तरीय युवा महोत्सव की शुरूआत चम्बा ब्लाक की टीम ने ‘जय बोला जय भगवती नन्दा’ गाने से की।जौनपुर की टीम का तांदी नृत्य, देवप्रयाग की टीम का मालू गुरयालु का बीच प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। नरेन्द्रनगर की भलू लगदू मेरु पहाड़ सहित कीर्तिनगर, भिलंगना, जाखणीधार, थौलधार, प्रतापनगर की टीमों ने गढ़वाली, कुंमाऊनी, जौनसारी गीतों पर सभी प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डॉ. मुकेश डिमरी ने कहा महोत्सव का उद्देश्य युवाओं के बीच में लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ और नई पीढ़ी को अपनी पुरानी लोक संस्कृति से परिचय कराना है। 

यह खबर:
ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने किया युवा महोत्सव का उदघाटन
भी पढ़ें

विकास खण्ड नरेन्द्र नगर को मिला यूथ अवार्ड इंसेट

जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड में महिला मंगल दल नौर, युवक मंगल दल कसमोली नरेन्द्र नगर की टीम को प्रथम स्थान पर आने के लिए पांच-पांच हजार, तथा महिला मंगल दल पंचूर देवप्रयाग, युवक मंगल दल पोखरी भदूरा प्रतापनगर के दूसरे स्थान के लिए तीन-तीन हजार, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला मंगल दल खवाड़ा भिलंगना और युवक मंगल दल चिल्यालगांव भिलंगना को एक-एक हजार रुपये की धनराशि का चैक के माध्यम से सीडीओ रुहेला और पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने देकर सम्मानित किया।

युवा कल्याण अधिकारी ने दी बधाई

महोत्सव के संयोजक एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डॉ. मुकेश चन्द्र डिमरी ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया तथा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को बधाई दी।

ये रहे निर्णायक की भूमिका में

निर्णायक की भूमिका का दायित्व इतिहास कार एवं रंग कर्मी महिपाल नेगी,श्रीमती सुनीति थापा एवं निर्मल कुमार ने निभाया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी समेत विभिन्न विकास खण्डों के छेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं दर्शक मौजूद रहे।

महोत्सव में रहे उपस्थित

जिला युवा महोत्सव 2019 के मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसाईं, पंकज तिवारी, अजयपाल असवाल, संजय लिंगवाल, पंकज कुमार, चतरलाल शाह, रीना, ममता भट्ट, डीएल उनियाल, महिपाल नेगी, निर्मल कुमार, सुनिति थापा, केशवानंद बहुगुणा, देवेन्द्र बिष्ट, यशपाल रावत, रजनी बाला, विमलेश पंवार, विनोद कुमार, हरीश, राजेन्द्र रावत, दिनेश प्रसाद, जीत सिंह, सुनील बेलवाल आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम सम्बंधित शेष फोटोज और वीडियोस गढ़  निनाद फेसबुक और यूट्यूब पर देखें


Please click to share News

admin

Related News Stories