हंस फ़ाउंडेशन कर रहा राज्य में 500 करोड़ के कार्य- त्रिवेंद्र

हंस फ़ाउंडेशन कर रहा राज्य में 500 करोड़ के कार्य- त्रिवेंद्र
Govt Inter college Jaiharikhal Pauri renewal renovations Foundation Stone by Govt and Hans Foundation
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * दिनांक 15 दिसम्बर, 2019

जयहरीखाल/पौड़ी: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज उत्तराखण्ड सरकार एवं दी हंस फाउंडेशन के संयुक्त उपक्रम द्वारा रा.इ.का.जयहरीखाल पौड़ी गढवाल उत्तराखण्ड का जीर्णोद्वार एवं नवीनीकरण कार्यो का शिलान्यास किया।

उन्होने विद्यालय का जीर्णोद्वार एवं नवीनकरण कार्याे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह आवासीय विद्यालय अपने आप में अलग तरह का होगा। यहां प्रतिभाशाली बच्चोें का परीक्षा के आधार पर चयन होगा चाहे वह गरीब हो या अमीर हो उसकी शिक्षा में किसी प्रकार का फर्क नही होगा। सभी को समान शिक्षा के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। कहा विद्यालय का संचालन पूर्व की भांति चलता रहेगा साथ ही स्थानीय बच्चों का दैनिक स्कूल यहां पर यथावत चलता रहेगा। 

उन्होने कहा कि हंस फाउडेशन का बड़ा सहयोग लिया है। हंस फ़ाउंडेशन इस समय राज्य में 500 करोड़ के कार्य कर रहे है। उसी में यह विद्यालय भी है। तमाम स्वास्थ्य सुविधाएँ, स्कूल बस सहित अन्य तरह की सुविधाऐं है।हंस फ़ाउंडेशन एवं प्रणव मुखर्जी दोनो ने मिलकर जयहरीखाल ब्लाक में विकास कार्य कर रहे है।  जनपद में हंस फ़ाउंडेशन द्वारा एक नेशनल स्किल इंस्टीट्यूट बनाया जा रहा है। बच्चों को गुणात्मक एवं रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कहा अभिभावको को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस आवासीय विद्यालय में उच्च गुणवत्ता के साथ ही बच्चों के बहुआयामी विकास पर ध्यान दिया जायेगा

इस अवसर पर सचिव विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुन्दरंम, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिह बिष्ट,ओएसडी गोपाल रावत, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिह कुंवर, अपर निदेशक शिक्षा विभाग महावीर सिह बिष्ट, उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौडियाल, एपीडी सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एम. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, प्रधानाचार्य चन्द्र मोहन सिह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आम जनमानस, अध्यापक एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories