देवप्रयाग में प्रमुख सूरज पाठक ने किया खेल महाकुंभः का शुभारंभ

देवप्रयाग में प्रमुख सूरज पाठक ने किया खेल महाकुंभः का शुभारंभ
देवप्रयाग विकास खण्ड की पांच दिवसीय खेल महाकुंभ
Please click to share News

देवप्रयाग विकास खण्ड की पांच दिवसीय खेल महाकुंभ

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 11  दिसम्बर 2019

देवप्रयाग: विकास खण्ड की पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के प्रांगण में ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख जयपाल सिंह पंवार, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, प्रधानाचार्य सुधा भारद्वाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश तोमर, जिला पंचायत सदस्य अनिता देवी, बीडीओ सोनम गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहित कोटियाल व सुधीर चंद मिश्रा समेत कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पहले दिन की प्रतियोगिता में अंडर 12 की बालिका और बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई। 60 मी. बालक वर्ग में प्रथम मनीष-आमणी, द्वितीय राजबीर-जगधार, तृतीय अंकित-त्यूणा तथा 200 मीटर में राजवीर,आकाश, हिमांशु प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

अंडर 12 कबड्डी बालक वर्ग में विजेता आमणी और उप-विजेता जगधार रही। वहीं बालिका वर्ग 60 मीटर में कंचन,शालिनी,लक्ष्मी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 200 मीटर में मनीषा, अनामिका, सानिया प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। प्रतियोगिता के अंडर-12 बालिका वर्ग में जगधार प्रथम और देवप्रयाग द्वितीय रहे। बालक वर्ग में आमणी प्रथम और जगधार द्वितीय रहे। खो-खो बालिका वर्ग में आमणी प्रथम और देवप्रयाग (नगरपालिका) द्वितीय रहे। खो खो बालक वर्ग में रूमधार ऑर्थम व देवप्रयाग द्वितीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों को तीन, दो और डेढ़ सौ रुपये का नगद पुरस्कार के साथ मैडल प्रदान किए गए।


Please click to share News

admin

Related News Stories