खेल-महाकुंभ: कबड्डी में चम्बा प्रथम देवप्रयाग द्वितीय

खेल-महाकुंभ: कबड्डी में चम्बा प्रथम देवप्रयाग द्वितीय
Khel Mahakumbh Tehri, December 2019
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार, नई टिहरी, 21 दिसम्बर 2019

खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के पांचवें दिन कबड्डी में चंबा प्रथम और देवप्रयाग द्वितीय स्थान पर रहे । विजेताओं को मौके पर ही मेडल, और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। पांचवें दिन की प्रतियोगिताओं में अंडर 17 लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम अंशुमन, द्वितीय नितिन कोठारी व तृतीय वीर सिंह रहे। अंडर 17 बालक वर्ग गोला फेंक में प्रथम अक्षांत चौहान, शिवम पंवार द्वितीय व रमेश सिंह तृतीय रहे। चक्का फेंक में अंडर 17 बालक वर्ग में मोहित प्रथम, शिवम पंवार द्वितीय व रमेश सिंह तृतीय रहे। 

वहीं 1500 मीटर अंडर 17 बालक वर्ग में अनिल रावत प्रथम, आदित्य सकलानी द्वितीय व अमन ममगाई तृतीय रहे। अंडर 17 भाला फेंक बालक वर्ग में रघुवीर प्रथम, रविंद्र सिंह द्वितीय व राजेश सिंह तृतीय रहे। अंडर 17 बालक वर्ग उंची कूद में प्रथम राजेश, द्वितीय प्रमोद मंमगाई व तृतीय राहुज सजवाण रहे। अंडर 17 बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में अनिल रावत प्रथम, राजेश सिंह द्वितीय राम प्रकाश तृतीय रहे। 400 मीटर रिले दौड़ अंडर 17 बालक वर्ग में रोशन, रघुदास, अर्जुन महाजन व विकास नेगी प्रथम, अभिषेक रावत, नितिन सिंह, रचित घिल्डियाल और वीर सिंह रावत द्वितीय और सौरभ रावत, सुमित रावत, रोबिन विष्ट और विनोद रावत तृतीय रहे। 

चक्का फेंक अंडर 21 बालिका वर्ग में मनीषा प्रथम, अंजलि द्वितीय व सुर्जन सिंह तृतीय रहे। अंडर 21 की गोला फेंक बालिका वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम कविता, द्वितीय मदन सिंह और सुमन तृतीय रहे। गोला फेंक अंडर 21 बालिका वर्ग में प्रथम साक्षी, द्वितीय अंजलि विजल्वाण और तृतीय सुमन रहीं। भाला फेंक अंडर 21 बालिका वर्ग कविता प्रथम, शीतल द्वितीय व सुमन तृतीय रहीं। गोला फेंक अंडर 21 बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम, अंजलि द्वितीय व सुमन तृतीय रही। अंडर 21 बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में ममता प्रथम, कोमल द्वितीय व अंजली तृतीय रही। अंडर 21 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में काजल गुसांई प्रथम, कुसुम रौछेला द्वितीय व रिंकी तृतीय रही। 

अंडर 21 बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में कुसुम रौछेला प्रथम, सपना द्वितीय अपेक्षा रौथाण तृतीय रही। 1500 मीटर बालिका वर्ग अंडर 21 में ममता प्रथम, आरती द्वितीय व कोमल तृतीय रही। अंडर 21 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में ज्योति रौछेला प्रथम, सपना द्वितीय व रिया चैधरी तृतीय रही। अंडर 21 बालिका वर्ग लांगजंप में नीमा प्रथम, राखी चैहान द्वितीय व साक्षी तृतीय रही। उंची कूद अंडर 21 बालिका वर्ग में राखी चैहान प्रथम, प्रिया द्वितीय व शिवानी तृतीय रही। अंडर 21 बालिका वर्ग की 400 मीटर रिले दौड़ में नरेंद्र नगर की अपेक्षा, ममता, रिया चैधरी और मोनिका प्रथम, जौनपुर की कुसुम रौछेला, आरती, पूजा और राखी चैहान द्वितीय व चंबा की काजल गुसांई, प्रिया नेगी, अंजलि और मानसी गुसांई तृतीय रही।


Please click to share News

admin

Related News Stories