22 दिसम्बर को विधिक सेवा शिविर नरेंद्रनगर में आयोजित
 
						नई टिहरी * 18 दिसम्बर 2019
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा 22 दिसम्बर 2019 को राजकीय इण्टर कॉलेज नरेन्द्र नगर में पूर्वान्ह 11 बजे से बृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में विभिन्न क़ानूनों की निःशुल्क जानकारी, सरल कानूनी ज्ञान माला की पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाॅल भी लगायें जायेंगे जिनके माध्यम से सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का भी वितरण किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने की अपेक्षा की है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			