जमरानी बांध को भूमि सर्वे कर जल्द रिपोर्ट दें अधिकारी: राजीव रौतेला

जमरानी बांध को भूमि सर्वे कर जल्द रिपोर्ट दें अधिकारी: राजीव रौतेला
जमरानी बांध को भूमि सर्वे कर जल्द रिपोर्ट दें अधिकारी-राजीव रौतेला
Please click to share News

हल्द्वानी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 3 दिसम्बर 2019

कुमांयू मंडलायुक्त राजीव रौतेला ने जमरानी बांध को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय तथा मानकों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जमरानी बांध प्रभावित क्षेत्र में आ रहे परिवारों की भूमि का खसरा खतोनी के साथ मिलान कर, त्रुटि रहित नाप-जोख करना सुनिश्चित करें ताकि बांध प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े। 

आयुक्त ने कहा कि सिंचाई व राजस्व विभाग के अधिकारी बांध प्रभावित गाँवों में जाकर ग्रामवासियों से वार्ता कर त्वरित गति से भूमि का सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बांध प्रभावितों को एक्ट के अनुसार सभी सुविधाऐं दी जायेंगी। किसी भी परिवार के साथ नाईन्साफी कतई नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने मुख्य अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि वह उधमसिंह नगर प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विस्थापन हेतु पर्याप्त भूमि शीघ्र चयन करें व अपने कब्जे में लें।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई व उप जिलाधिकारी विनोद कुमार को पर्याप्त स्टाफ लगाकर जमरानी बांध के ऊपरी व निचले का सर्वे कर भूमि खसरा-खतोनी से मिलान कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वे हेतु गठित टीमों से प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्रों प्रगति रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें।

बता दें जमरानी बांध में 422 परिवार विस्थापन की जद में चिन्हित किए गए हैं। जिसमें बांध के अप स्टीम में 6 गांव के 382 परिवार व डाउन स्टीम में 40 परिवार शामिल हैं। बांध से पेयजल, सिंचाई के साथ ही विद्युत उत्पादन भी किया जायेगा। साथ ही मत्स्य पालन, पर्यटन विकास के साथ ही भाबर क्षेत्र का ज़मीनी जल स्तर भी रिचार्ज होगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, अधीक्षण अभियंता सिंचाई जमरानी बांध परियोजना संजय शुक्ला, महाप्रबन्धक जल संस्थान डीके मिश्रा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी एनएस नबियाल, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, विवेक राॅय, नरेश दुर्गापाल, विवेक प्रकाश सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories