मांगो को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने दिया धरना
 
						सरकार से जल्द कमलेश चंद्र की सिफारिशों को लागू करने की मांग
गढ़ निनाद समाचार
नई टिहरी, 19 दिसम्बर 2019
आज टिहरी-उत्तरकाशी ग्रामीण डाक सेवकों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर नई टिहरी के मुख्य डाकघर में एक दिवसीय धरना दिया। संगठन के मण्डलीय अध्यक्ष अकबर पुण्डीर ने सरकार से जल्द से जल्द कमलेश चंद की सिफारिशों को लागू करने की मांग की।
संगठन के मंडलीय सचिव राजपाल नेगी ने कहा ग्रामीण डाक सेवक लंबे समय से जीडीएस कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, 12, 24,36 वर्षों की सेवा पूरी करने पर पदोन्नति देने, सामूहिक बीमा की राशि पांच लाख रुपये करने, स्थान्तरण के नियमों में बदलाव करने समेत दस सूत्रीय मांगों के निराकण की मांग की। कहा कि आज अपनी इन्हीं मांगों को लेकर डाक सेवक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहे।
हड़ताल में मंडलीय अध्यक्ष अकबर पुंडीर, राजपाल नेगी, नागेन्द्र राणा, चेतन प्रसाद लेखवार, विरेन्द्र सिंह रावत, चंन्द्र सजवाण, रुकम दास, राजवीर नेगी, महेश बहुगुणा, अजय सकलानी, ममता देवी, विरेन्द्र उनियाल, सत्ये सिंह भंडारी, बुद्धिबल्लभ सेमवाल आदि शामिल रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			