वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व प्रमुख कीर्ति सिंह नेगी का निधन

Please click to share News

अंत्येष्टि में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

नई टिहरी/भानियावाला,18 दिसंबर 2019

विकास खण्ड थौलधार के पूर्व प्रमुख एवं भागीरथी घाटी विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता कीर्ति सिंह नेगी के निधन पर जिले भर में शोक की लहर है। नेगी के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने दुख जताया । नेगी का निधन बीते सोमवार को देहरादून स्थित भनियावाला उनके निवास पर हुआ। वह करीब 20 वर्षों तक थौलधार के ब्लॉक प्रमुख रहे तथा 16 वर्षों तक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रहे ।

वह काफी समय से बीमार चल रहे थे, दीवाली पर एक दिन के लिए नई टिहरी भी आये थे  स्वास्थ ख़राब होने पर फिर भनियावाला चले गए थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को ऋषीकेश पूर्णानन्द घाट पर किया गया। ईस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।है।

उधर नरेंद्र नगर में भी कीर्ति सिंह नेगी के निधन पर बार एसोसिएशन ने शोक सभा आयोजित की। एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता सोबन सिंह नेगी, सचिव शंभू प्रसाद चमोली तथा कोषाध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने कीर्ति सिंह नेगी को कर्मठ, ईमानदार और व्यवहार कुशल नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मूल्य और सिद्धांतों की राजनीति की है।

उनके निधन पर नगरपालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, एकता मंच संयोजक आकाश कृशाली, आंदोलनकारी देवेश्वर उनियाल, जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष गोविंद पुण्डीर, अनुपम भट्ट, मंजीत राणा,भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, रघुवीर सिंह पंवार, जेपी बहुगुणा, रविन्द्र सेमवाल, शांति प्रसाद भट्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज राणा, राजपाल मिंया, महावीर नेगी, देवेन्द्र दुमोगा, सुंदरलाल उनियाल, चंडी प्रसाद डबराल सहित जिले के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया।


Please click to share News

admin

Related News Stories