विविध न्यूज़

न्यू टिहरी प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण सम्पन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

न्यू टिहरी प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 22 दिसम्बर 2019

न्यू टिहरी प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण एवं विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह का शुभांरभ जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, सुशील बहुगुणा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज राणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

नई कार्यकारिणी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

नई कार्यकारिणी में गंगा थपलियाल अध्यक्ष, ओम रमोला उपाध्यक्ष, अनुराग उनियाल महामंत्री, अमनदीप भट्ट सँयुक्त मंत्री मुनेंद्र नेगी कोषाध्यक्ष, संदीप बेलवाल सम्प्रेक्ष्क, कार्यकारणी सदस्य सुभाष राणा, सौरभ सिंह, शैलेन्द्र भट्ट ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद मुख्य अतिथियों को बुक्के भेंटकर स्वागत किया गया।

पत्रकार समाज का दर्पण

मुख्य अतिथि सोना सजवाण ने कहा कि सामाजिक सरोकारों में मीडिया की ज़िम्मेदारी अहम होती है। हमें उम्मीद है कि मीडिया समाज के दबे कुचले असहाय लोगों की समस्याओं को उजागर करने का काम करेगा। उन्होंने कहा की पत्रकार को अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत की ओर से हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूडी ने कहा कि पत्रकार को निष्पक्ष लिखना चाहिए ताकि किसी निर्दोष को बचाया जा सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज राणा ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग देने की बात की।

पालिकाध्यक्ष ने की अध्यक्षता

शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने की। उन्होंने नई कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पालिका इस शहर की सुंदरता के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने मीडिया से शहर के विकास के लिए सहयोग करने की अपील की।

क्लब महामंत्री ने जताया आभार

नव निर्वाचित अध्यक्ष गंगा थपलियाल ने सभी अथितियों एवं पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। प्रेस क्लब के महामंत्री अनुराग उनियाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी पत्रकारों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह को दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष योगेश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट समेत कई लोगों ने संबोधित किया। 

अपर जिला सूचनाधिकारी रहीं मौजूद

इस अवसर पर  अपर जिला सूचना अधिकारी जानकी देवी, जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष गोविन्द पुण्डीर, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विष्ट, जयप्रकाश पांडेय, मुकेश रतूड़ी, देवेंद्र दुमोगा, विजयदास, तेजराम सेमवाल, सुरेंद्र कंडारी, धनपाल, विजय खंडूरी, राजपाल गुसांईं, ग्रीश तिवारी, पूर्व महामंत्री मुकेश नैथानी, शैलेन्द्र भट्ट, शशि भूषण भट्ट समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!