लूट की ज्वैलरी सहित तीन चोर गिरफ्तार

लूट की ज्वैलरी सहित तीन चोर गिरफ्तार
लूट की ज्वैलरी सहित तीन चोर गिरफ्तार
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी

13 दिसम्बर, 2019

कोतवाली टिहरी, थाना घनसाली व एसओजी पुलिस की सँयुक्त टीम ने हाल ही में हुए टिहरी एवं घनसाली में हुई लूट/ चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को आठ लाख रूपये के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलें की 16 एवं 17 नवम्बर की मध्य रात्रि को थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मँज्याडी, पट्टी नैलचामी में अज्ञात चोरो द्वारा कमल प्रसाद अनथ्वाल पुत्र श्री सत्शेवर प्रसाद अन्थवाल के घर से सोने / चाँदी की ज्वैलरी व नगद रुपये चोरी कर लिए थे। जिस पर थाना घनसाली में मु0अ0सं0-48/2019 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वहीं 27 नवम्बर को थाना कोतवाली नई टिहरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुठ्ठा निवासी सबली दास पुत्र स्व0 जानखीदास के घर में अलमारी से सोने / चाँदी की ज्वैलरी व कैश की लूट की गयी जिस सम्बन्ध में को0 नई टिहरी में  मु0अ0सं0 53/2019 धारा 392/ 342/ 454 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

सबली दास अपने परिवार के साथ गुरू केलापीर मेला बूढाकेदार गये थे घर पर उनकी बहन श्रीमती ऐला देवी जो गूंगी बहरी है अकेली थी तो सांय लगभग 05.00 बजे दो अज्ञात बदमाशो द्वारा श्रीमती ऐला देवी के हाथ पैर व मुँह बांधकर बंधक बनाकर दीवान बैड के अन्दर डाल कर लूट को अंजाम दिया था।

टीम के सदस्यो द्वारा अलग-अलग स्थानो में विभिन्न ज्वैलर्स की दुकानो में जाकर पूछताछ की गयी व पुराने चोरो की गतिविधियो पर नजर रखी गयी इसी। क्रम में  टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमो के अनावरण हेतु मामूरान मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 13 दिसम्बर को अभियुक्तगणो को सुमन पार्क निकट ढालवाला थाना मुनिकीरेती से गिरफ्तार कर चोरी व लूट का माल बरामद किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त गौतम उर्फ शीनू द्वारा बताया गया कि वह होटल गंगा रिवेरा हरिद्वार में काम करता है और वह एच0एम0 की डिग्री की पढाई आई0एच0एम0 नेपाली फार्म से कर रहा है । इसी दौरान उसकी दोस्ती राहूल चौहान से हो गयी और राहूल चौहान की दोस्ती मोहन उर्फ सागर रमोला से दिल्ली में होटल में साथ-साथ काम करने के कारण हो गयी थी जिस कारण सागर रमोला से मेरी भी दोस्ती हो गयी ।

बातचीत के दौरान सागर रमोला ने बताया कि वह पुराना चोर है और चोरी में तीन बार जेल भी जा चुका है, तीनो नशे के आदि थे और पहाड की पृष्ठ भूमि होने के कारण टिहरी के सभी इलाको से अच्छी तरह परिचित थे जिस कारण उन्होंने चोरी का प्लान तैयार किया। ग्राम कुठ्ठा नई टिहरी में घटित वारदात से सम्बन्धित परिवार की लडकी से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हो गयी थी और दोनो के बीच मोबाईल नम्बर का आदान प्रदान हो गया था। 

बातचीत के दौरान गौतम को लडकी द्वारा बताया गया कि दिनांक 27/11/19 को वह अपने पूरे परिवार के साथ केलापीर बूढाकेदार मेला जायेगी, जिस कारण अभियुक्त गौतम उर्फ शीनू ने घर में चोरी करने का प्लान बनाया। 

अभियुक्तों में गौतम उर्फ शीनू पुत्र श्री प्रभाकर निवासी वृंदावन,मथूरा,हाल निवासी होटल गंगा रिवेरा,हरिद्वार।

मोहन उर्फ सागर रमोला पुत्र श्री जयवीर रमोला निवासी ग्राम गुलरानी रुपा फार्म,गुमानीवाला,कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून तथा राहुल चौहान पुत्र श्री पंचम सिंह चौहान निवासी मंजेठा रोड,संधु कालोनी थाना सदर अमृतसर,पंजाब शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. प्रदीप रावत, उ.नि.वविजय थपलियाल थाना घनसाली,उ.नि मनवर सिंह नेगी- चौकी प्रभारी बी.पुरम,उ.नि. विक्रम सिंह बिष्ट- सीआईयू. टिहरी,का. उबैद उल्ला- सीआईयू. टिहरी,का. राजवर्धन-सीआईयू. टिहरी,का. राकेश- सीआईयू. टिहरी, का.दीपक कुमार-सीआईयू टिहरी,का. अरविन्द रावत- सीआईयू. टिहरी,का. सुरजीत सिंह- कोतवाली नई टिहरी

व कांस्टेबल महेश कुमार-थाना घनसाली शामिल हैं।


Please click to share News

admin

Related News Stories