बोलेरो वाहन दुर्घटना में दो की मौत: एक घायल
 
						गढ़ निनाद समाचार 28 जनवरी 2020
देहरादून: देहरादून- कालसी- चकराता मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कल रात करीब 11 बजे का है। वाहन कोरुवा से विकास नगर आ रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल व्यक्ति और मृतकों को खाई से निकाला । 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रदीप पुत्र जगत सिह निवासी कोरुवा, थाना चकराता एवँ सुलतान तोमर पुत्र स्व. अजब सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया के रूप में की। जबकि घायल व्यक्ति का नाम अक्षय तोमर पुत्र बहादुर सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया बताया जा रहा है। घायल अक्षय का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			