विविध न्यूज़

उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ

Please click to share News

खबर को सुनें

गद निनाद समाचार * नई टिहरी, 01 जनवरी 2020

विकासखण्ड थौलधार के अंतर्गत  बेरगणी में अनुसूचित जाति की 25 युवतियों हेतु जिला उद्योग केन्द्र, नरेन्द्र नगर  के तत्वाधान में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा तीन सप्ताह तक चलने वाले खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बेरगणी संदीप रावत, विशिष्ट अतिथि कवि एवं लेखक सोमवारी लाल सकलानी निशांत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुंसाई ने संयुक्त रूप से किया। 

इस अवसर पर युवा ग्राम प्रधान संदीप रावत ने संस्था का आभार जताते हुये कहा कि इस प्रकार के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं व पुरूषों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे । कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।  इस मौके पर सहयोगी संस्था समृद्ध मिशन सोसाइटी के सचिव सुभाष सकलानी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेरगणी गांव के 25 अनुसूचित जाति की ग्रामीण युवतियों एवं युवकों को स्वरोजगार से जोड़ना है।  

सकलानी ने कहा कि इससे वे  अपने लिए आय का ज़रिया बना सकेंगी और अन्य लोगों के लिए स्वरोजगार के नये अवसर खुल सकेंगे। कहा कि यह प्रशिक्षण 20 जनवरी 2020 तक चलेगा जिसमें अनुसूचित जाति की 25 ग्रामीण युवतियों को अचार बनाना, मुरब्बा बनाना, जैम-चटनी  बनाना, जूस निकालना, सौस आदि बनाना सिखाया जायेगा साथ ही प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक राकेश पैन्यूली, समाजसेवी कांता रावत, मास्टर ट्रेनर हरीश योगी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित बहुगुणा, अंजू देवी, वैशाली, रिंकी, विनीता, रश्मि, कृष्णा देवी, सलोनी देवी, रीना देवी, सीमा, संगीता, शैला देवी, सुमनी देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!