महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन
 
						मिस्टर फ्रेशर आशीष व बृजेश सिंह और मिस फ्रेशर बनी ललिता पंवार
गद निनाद समाचार
नई टिहरी/घनसाली 01 जनवरी 2020
घनसाली के स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर डिग्री कालेज में नववर्ष के अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें मिस्टर फ्रेशर आशीष व बृजेश सिंह और मिस फ्रेशर ललिता पंवार तथा मिस ब्यूटी अर्चना पंवार को चुना गया। विजेताओं को महाविद्यालय के प्रबंधक गोविंद सिंह रावत व प्राचार्य चंद्रकांत भट्ट द्वारा मुकुट धारण कर नवाजा गया।
इस मौके पर प्रबंधक गोविंद सिंह रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही युवाओं को व्यक्तिगत सुंदरता व चरित्र विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर रैम्पवाक, म्यूजिकल चेयर, नृत्य आदि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर नये साल का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह कालूड़ा, विद्यावती, सविता, दीपशिखा, ललित मोहन, शैलेश मोहन आदि मौजुद रहे।
यह खबर: “जिला पंचायत बैठक में पीएमजीएसवाई सवालों के घेरे में“
भी पढ़ें
यह खबर: “बदहाल सड़कों को लेकर सांसद ने जताई कड़ी नाराजगी” 
भी पढ़ें
सम्बंधित खबरें क्लिक कर जरूर पढ़े:
- एनसीसी अकादमी को लेकर हिंडोलाखाल में पहली जनवरी से अनशन करेंगे नैथानी
- एनसीसी मामले में न्यायालय के फैसले का करें इंतजार: बंगारी
- सोना सजवाण पुनः टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष तथा भोला सिंह परमार उपाध्यक्ष
- टिहरी में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं 43 अन्य सदस्यों ने ली शपथ
- भाजपा ने किये 4 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			