विविध न्यूज़

भरदार पट्टी के कई गाँवो में गुलदार की दहशत

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद ब्यूरो * 12 जनवरी 2020

रुद्रप्रयाग: जिले की भरदार पट्टी के दो दर्जन से अधिक गाँवों में एक बार फिर नरभक्षी गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। लोगों को दिन ढ़लते ही अपने घरों में कैद होना पड़ रहा है। गत दिसंबर माह में वन विभाग के शूटरों ने नरभक्षी गुलदार पर गोली मारने की बात कही थी, लेकिन भरदार क्षेत्र से जुड़ी धारी गांव में गुलदार के हमले के बाद फिर से भरदार पट्टी के लोगों में दहशत में है।

नरभक्षी गुलदार पिछले तीन महीने में सतनी, बांसी, पपड़ासू व धारी गांव में चार लोगों को निवाला बना चुका है, इसमें तीन महिलाओं व एक व्यक्ति शामिल हैं। दो व्यक्तियों को शिकार बनाने के बाद ही वन विभाग ने पूर्व में ही गुलदार को नरभक्षी घोषित कर चुका था। 

गुलदार के आदमखोर घोषित होने के बाद शूटर जाय हुकिल व लक्ष्मण सिंह लगभग एक महीने तक इस क्षेत्र में डेरा जमाए रहे, लेकिन गुलदार का पता नहीं चल पाया। 

हालांकि वन विभाग की टीम गुलदार पर गोली मारने की बात कह रही है । शूटर जाय हुकिल ने बताया था कि गोली गुलदार को लग चुकी है, और अब उसका बचना नामुमकिन है।

यह खबर: “वनकर्मी टाइगर हमले से मौतभी पढ़ें

सम्बंधित खबर भी पढ़ें:


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!