चमोली में 41378 नौनिहालों को पिलाई पोलियो की खुराक

चमोली में 41378 नौनिहालों को पिलाई पोलियो की खुराक
Please click to share News

गद निनाद समाचार * 19 जनवरी 2020,

चमोली: प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में रविवार को नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राॅप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 केके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 जेएस चुफाल एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक भी मौजूद रहे। पल्स पोलियो पिलाने के लिए जिले में 601 बूथों एवं 05 ट्रांजिट बूथों बनाए गए है, जिसमें शून्य से 05 वर्ष तक के 41378 नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अभियान के प्रथम दिन बूथों पर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी तथा अगले दो दिन डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के नौनिहालों को पोलियों की खुराक पिलाएंगे। उन्होंने बताया कि जो बच्चे बूथ पर नही आ सकेगें, उन बच्चों को 84126 घरों के लक्ष्य के साथ अभियान के दूसरे व तीसरे दिन पोलियो ड्राप पिलाई जायेगी।

इस अवसर पर डॉ0 अलिन्द पोखरियाल, डॉ0 हिमांशु मिश्रा, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, जयन्ती खत्री, एचवी विवेक गुसाई, विपिन कुमार, महेश देवराड़ी, चन्द्रमोहन बड़वाल एवं बूथ सदस्य विजय लक्ष्मी, रानी, लक्ष्मी व सरिता आदि मौजूद थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories