टिहरी डी एम जनता दरबार में कुल 10 शिकायतें दर्ज, कार्यवाही के निर्देश
गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी, 06 जनवरी 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी डाॅ. वी. षणमुगम की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 10 शिकायतें दर्ज की गयी जो पुनर्वास, ऑल वेदर रोड परियोजना, युवा कल्याण, लोनिवि से सम्बन्धित थी।
दर्ज शिकायतों में बौराडी की ज्योति ने पीआरडी के माध्यम से तैनाती, जाखणीधार बडकोट के प्रवीन ने टीन शैड, पूर्व प्रधान मोलनो शीशपाल गुसांई ने कोटी फैगुल से कीर्तिनगर मोटर मार्ग से अनु. बस्ती व मिनी स्टेडियम मोलनो को जोड़ने, घनसाली कोटी फैगुल के ग्रामवासियों ने टिहरी-गढोलिया-कीर्तिनगर मोटर मार्ग पर पड़ने वाले ग्रामवासियों की बाजार आसपास भूमि के दरों को बढाये जाने, भागीरथीपूरम के रविन्द्र सिंह रावत ने भागीरथीपूरम कालोनी में आवंटन, रौलाकोट प्रतापनगर के ग्रामवासियों ने गांव में फलदार एवं गैर फलदार पेडों का पुनर्वास विभाग द्वारा भुगतान न करने, गंगाराम ने एनएच-94 सम्बन्धी भुगतान शिकायतें दर्ज करायी।
दर्ज शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक रुहेला, डीएफओ कोको रोसे, परियोजना निदेशक डीआरडीए भरत चन्द्र भट्ट, ईई लोनिवि टिहरी के एस नेगी, एआरटीओ ऐके ओझा, जिला आबकारी अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी विक्रम के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Skip to content
