अपराध

पौने छः ग्राम अवैध स्मैक सहित एक गिरफ्तार

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद, 10 फरवरी 2020

मुनिकीरेती: थाना मुनिकीरेती व सीआईयू (एसओजी) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 5.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती व सीआईयू टिहरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विकास राणा उर्फ विक्की पुत्र जगत सिंह निवासी गांव उफल्ड़ा थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 19 वर्ष को 5.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आस्था पथ कैलाश गेट से  गिरफ्तार किया गया जो कि रामपुर बरेली से अवैध स्मैक सप्लाई कर श्रीनगर में स्मैक बेचने का कार्य करता था। 

सीआईयू व मुनि की रेती पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी जिस वजह से आज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनिकीरेती पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। टीम में एसआई वीरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, घनश्याम व मदन सिंह नेगी शामिल रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!