वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा पुलिस लाईन चम्बा का वार्षिक निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा पुलिस लाईन चम्बा का वार्षिक निरीक्षण
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 7 फरवरी 2020

नई टिहरी: आज डॉ0 योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढवाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलिस लाईन परिसर की साफ-सफाई, लाईन भोजनालय, लाईन मनोरंजन गृह, लाईन जिम, सीसीटीएनएस प्रशिक्षण लैब, सीपीसी कैन्टीन (सेंट्रल पुलिस कैन्टीन) लाईन स्टोर, कर्मचारियों की वर्दी किट तथा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर सन्तरी द्वारा लाईनबन की कार्यवाही कर आर्कऑफ फायर की कार्यवाही/डैमों दिखाया गया। तदोपरान्त एसएसपी द्वारा पुलिस लाईन शस्त्रागार का निरीक्षण किया। उन्होंने आर. आई को निर्देशित किया की समस्त पुलिस कर्मचारियों की वार्षिक फायरिंग कराये तथा शस्त्रों की हेण्डलिंग व संचालन कराये। इसके उपरान्त आपदा प्रबन्धन के सामान का निरीक्षण किया गया जिसमें कर्मचारियों द्वारा आपदा के दौरान प्रयोग होने वाले वुड, स्टोन, कंक्रीट कटर आदि मशीन का डेमों दिया गया। सभी सामान क्रियाशील पाये गये। उन्होंने पुलिस लाईन चम्बा के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ गोष्ठी की। 

इस अवसर पर धन सिह रावत, पुलिस उपाधीक्षक सदर/पुलिस लाईन, श्रीमती जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, सुशील रावत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा, प्रेम स्टेनो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस कार्यालय, वाचक राकेश चौधरी तथा पुलिस लाईन चम्बा पर नियुक्त स्टाफ मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories