एसडीएम युक्ता मिश्रा ने तहसील दिवस में निपटाई शिकायतें
गढ़ निनाद * 18 फरवरी 2020
(गजा से डीपी उनियाल की रिपोर्ट)
नई टिहरी/चाका: उपजिलाधिकारी नरेन्द्र नगर युक्ता मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत घर चाका में तहसील दिवस का आयोजन कर जन समस्याओं को सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के लिए कहा गया।शिविर में कुल 40 शिकायतों का पंजीकरण किया गया, जिनमे से अधिकांश का निस्तारण मौके पर किया गया शेष का निराकरण करने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
सबसे अधिक शिकायतें जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग व बिजली विभाग को लेकर रही हैं। तहसील दिवस में शराब का ठेका मुख्य मार्ग से अन्यत्र ले जाने व बीएसएनएल की लचर संचार सेवा का मुद्दा भी छाया रहा। जनता का कहना है कि लचर संचार सेवा रहने के कारण डाकघर, तहसील, बैंक के कार्यों मे समय बर्बाद होता है। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास आदि भी बनाते गए।
उप जिलाधिकारी नरेन्द्र नगर युक्ता मिश्रा के अलावा तहसीलदार गजा महाबीर प्रसाद बसलियाल, विनोद राणा राजस्व निरीक्षक गजा, मुकेश रावत सहायक तहसील गजा, राजस्व उप निरीक्षक चाका, पोखरी, बमणगांव, ओडाडा, रणाकोट सहित सभी विभागों के अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश बण्ठवाण, रमेश बण्ठवाण, प्रधान चाका, बैरोला, लसेर, भुटली आदि उपस्थित रहे।
Skip to content
