COVID-19: कोरोना वारियर रोबोट्स भी संक्रमण से रण के लिए तैयार

COVID-19: कोरोना वारियर रोबोट्स भी संक्रमण से रण के लिए तैयार
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ (जीएनएन) * तिरुचिरापल्ली 
30 मार्च 2020
तमिलनाडु: तिरुचिरापल्ली की एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी ने COVID-19 आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देने के लिए शहर के एक सरकारी अस्पताल को ह्यूमनॉइड रोबोट दान दिये हैं। अस्पताल के डीन ने कहा कि रोबोट का इस्तेमाल जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर किया जाएगा।

कंपनी द्वारा दिये गये चार रोबोट वर्तमान में उपयोग के लिए तैयार हैं। कंपनी के सूत्रो ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मियों की मदद करना है जो अत्यधिक संक्रामक कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में हैं। जिससे इन स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण होने का खतरा होता है।

इस बीच देश में कुल कोरोनोवायरस मामले 43 मौतों के साथ देश में बढ़कर 1347 हो गए। जबकि पूरे देश में 137 मरीजों को ठीक किया गया है। (Update: 23.50 IST 30 March 2020)

ताजा जानकारी https://www.covid19india.org/ पर क्लिक करे.।


Please click to share News

admin

Related News Stories