हेल्थ & फिटनेस

डीएम ने कोरोना को लेकर की अहम बैठक

Please click to share News

खबर को सुनें

मुख्यालय पर 2 कंट्रोल रूम स्थापित

गढ़ निनाद समाचार * 19 मार्च 2020 

नई टिहरी। डीएम टिहरी डॉ. वी. षणमुगम ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव को लेकर एक बैठक की।उन्होंने आपदा कन्ट्रोल रुम पहुंचकर मुख्यालय स्तर पर दो कन्ट्रोल रुम स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। जिसमें से एक कन्ट्रोल रुम जिला आपदा परिचालन केन्द्र नई टिहरी और दूसरा जिला अस्पताल बौराड़ी में स्थापित किया गया है। जिला आपदा परिचालन केन्द्र में कोरोना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी/सूचना दिये जाने हेतु टोल फ्री नम्बर 0136-234793, 233433, मो0 9456533332, 8126268098,7465809009, व्हट्सऐप नम्बर 9761380903 तथा ईमेल-deoctehri@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

इसके अलावा जिला चिकित्सालय बौराडी में स्थापित कन्ट्रोल रुम में डाॅ अमित बिष्ट की तैनाती की गयी हैै। जिला चिकित्सालय में कोरोना सम्बन्धी सूचना दिये जाने एवं प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर 01376-232831-120, डाॅ अमित राय सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराडी के मो0 नम्बर 9634232415 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। विकासखण्ड व तहसील स्तर पर अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिये हैं। कोरोना सेनिटाईजेशन के लिए 70 अतिरिक्त स्प्रेमशीन मंगाई जा रही है। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत होटलों, धर्मशालाओं आदि के मालिकों को आगन्तुकों की नियमित स्क्रीनिंग करने हेतु निर्देशित करें। 

जिले में 43 आईसोलेशन बेड्स तैयार, नोडल अधिकारी भी तैनात

सीएमओ डाॅ. मीनू रावत ने बताया कि जनपद के प्रमुख 16 चिकित्सालयों एवं 01 उपकेन्द्र में कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु कुल 43 आइसोलेशन बेड्स तैयार कर नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। जिला चिकित्सालय बौराडी में 01 चिकित्सा ईकाई के साथ 09 आईसोलेशन बैड तैयार किये गये हैं। वहीं संयुक्त चिकित्सालय नरेन्द्रनगर में आइसोलेशन बैड-07, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की 11 चिकित्सा ईकाईयों में 22 आईसोलेशन बैड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की 03 चिकित्सा ईकाईयों में 03, उपकेन्द्र ढालवाला में 01 आईसोलेशन बैड स्थापित किये हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, सीएमओ डाॅ. मीनू रावत, एसडीएम फिंचाराम चौहान, डीडीओ आनन्द भाकुनी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!