विविध न्यूज़

गढ़वाल विश्वविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न, महाविद्यालय कोटद्वार सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार * 7 मार्च 2020

कोटद्वार: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 7 मार्च 2020 को समाप्त हो गई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, गढ़वाल की सांस्कृतिक प्रभारी डॉ० सीमा चौधरी ने बताया की दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए महाविद्यालय की सांस्कृतिक टीम ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, वाद विवाद प्रतियोगिता में  तृतीय, पेंटिंग में द्वितीय तथा लोकगीत में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 इस प्रकार ओवरऑल शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया! महाविद्यालय  ने दोनों दिन की प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार प्राप्त किए। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी छात्र-छात्राओं एवं टीम प्रभारी डॉ० प्रवीण जोशी डॉ० शोभा रावत और डॉ० सुनीता गुसाईं को बहुत-बहुत बधाई दी। 

H N B Garhwal University Inter-College Cultural Fest Concluded. Govt P G College overall at third place. #universityculturalfest #hanbgu pic.twitter.com/KeJWmbPkQI

— Garh Ninad (@GarhNinad) March 11, 2020

साथ ही महाविद्यालय की टीम को तैयार करने के लिए सांस्कृतिक प्रभारी डॉ० सीमा चौधरी और  संगीत विभाग प्रभारी डॉ० मुकुल कुमार को भी बधाई दी। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्राचार्य  प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी को शुभकामनाएं दी।

सम्बंधित खबरें भी पढ़ें:


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!