चमोली में सभी 23 ब्लड सैंपल नेगेटिव, चार सौ लोगों की होम क्वारेन्टीन अवधि पूरी

चमोली में सभी 23 ब्लड सैंपल नेगेटिव, चार सौ लोगों की होम क्वारेन्टीन अवधि पूरी
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ 

चमोली 29 अप्रैल,2020। जिले में अब तक लिए गए सभी 23 ब्लड सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत मिली है। एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में दो मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है।

मंगलवार को 400 लोगों ने होम क्वारेन्टाइन अवधि पूरी की। कोबिड 19 संक्रमण के दृष्टिगत जिले में अभी भी 869 लोग होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने मंगवार को 41 गांवों में घर-घर जाकर 240 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोबाइल चिकित्सा टीम मजदूरों का भी हेल्थ चैकअप भी कर रही है।

बाहर से आए 71 लोग फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला प्रशासन हर रोज जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराकर मदद कर रहा है, ताकि इन लोगों को दवा लेने जिले से बाहर न जाना पडे।

कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 6099 लोगों से संपर्क किया गया है। 

कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 5566 ड्राई राशन किट तथा 3250 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 27 मजदूरों रह रहे है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 20 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 1, सीआरपीसी के तहत 48, डीएम एक्ट के तहत 24, पुलिस एक्ट के तहत 91 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 266 चालान और 58 वाहनों को सीज किया गया है।

जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1554.88 कुन्तल, चावल 2664.44 कुन्तल, मसूर दाल 374.61 कुन्तल, चना दाल 440.12 कुन्तल, चीनी 103.78 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 2552.22 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 4052 सिलेण्डर शेष है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories