देखिए कहां मिल रही तरो ताज़ा शुद्ध ऑर्गनिक सब्जियां
 
						गढ़ निनाद न्यूज़* 29 अप्रैल,2020
चमोली। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत विकासखण्ड थराली में गठित माॅ राजराजेश्वरी, बधाण गडी एवं गौरा देवी आजीविका स्वायत्त सहकारिता समूह लाॅकडाउन में इन दिनों शुद्व आर्गेनिक सब्जियों को बाजार में उपलब्ध करा रहे है।

लोकल मटर, खीरा, कद्दू आदि तरोताजा सब्जियां लोगों को खूब भा रही है और लोग इन समूहों से हाथो हाथ ताजी सब्जियां खरीद रहे है।
स्वायत्त सहाकारिता समूह द्वारा मांग के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे है। आजीविका संघों द्वारा वर्तमान तक खाद्य सामग्री के 700 पैकिट का वितरण किए जा चुके है। इसके अतिरिक्त आजीविका संघ मास्क तैयार कर समूह से जुड़ी महिलाओं में वितरित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			