कोरोना अपडेट: देश में रविवार को सामने आए 27,8761 नए मामले

कोरोना अपडेट: देश में रविवार को सामने आए 27,8761 नए मामले
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 31 अगस्त 2020

नई दिल्ली। रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 78,761 नए मामले सामने आने के साथ ही  कुल मामलों की संख्या 35 लाख को पार कर गई है। हफ्ते भर पहले ही संक्रमितों की संख्या 30 लाख से अधिक हुई थी। देश में कोरोना के 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं। मौजूदा वक्‍त में देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,42,733 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण से 948 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 63,498 लोगों की मौत हुई है। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार शनिवार को 10,55,027 नमूनों की जांच की गई। बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में 87, आंध्र प्रदेश में 82, उत्तर प्रदेश में 62, पश्चिम बंगाल में 53, पंजाब में 41, मध्य प्रदेश में 22, झारखंड में 16, दिल्ली में 15, ओडिशा में 14, गुजरात और राजस्थान में 13-13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

वहीं उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के रिकार्ड 664 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 19235 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 13004 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। 

दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है। सात दिन के भीतर 34 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 162 तक पहुंच गया है।

टिहरी जिले में भी कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है । जिले में कोरोना मामले लगातार बढ़ते रहने से लोगों में दहशत है। रविवार को टिहरी में 9 नए मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद टिहरी जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1044 पहुंच गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 2 मौत दर्ज की गईं हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories