ग्राफिक एरा की दो छात्राओं को एडोबी कंपनी द्वारा इंटर्नशिप में एक-एक लाख का स्टायपेंड

ग्राफिक एरा की दो छात्राओं को एडोबी कंपनी द्वारा इंटर्नशिप में एक-एक लाख का स्टायपेंड
Please click to share News

छह अन्य छात्र-छात्राओं का 40 हजार रूपये प्रतिमाह का स्टायपेंड

गढ़ निनाद समाचार * 22 दिसम्बर

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं को एक-एक लाख रूपये प्रतिमाह के स्टायपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। छात्राओं का चयन मशहूर कम्पनी एडोबी ने किया है।

एक लाख रूपये प्रतिमाह के स्टायपेंड के साथ इंटर्नशिप के लिए चुने जाने वाली इन छात्राओं में वंशिका कुच्छल और अदिति मित्तल शामिल हैं। वंशिका बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की पांचवे सेमेस्टर की छात्रा है और अदिति तीसरे सेमेस्टर की छात्रा है।

इसके साथ ही एडोबी ने बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के पांचवे सेमेस्टर के छह अन्य छात्र-छात्राओं का 40 हजार रूपये प्रतिमाह के स्टायपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चयन किया है। इनमें मयंक ममगांई, तान्या, चेतना, वैश्य, प्रखर नैथानी, शिवी अग्रवाल, निष्ठा और अतुल्य बिष्ट शामिल हैं। 


Please click to share News

admin

Related News Stories