महाविद्यालय देवप्रयाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, पूर्व प्राचार्य प्रो० सुधा द्वारा की ओर से पुरस्कार राशि दी गयी

महाविद्यालय देवप्रयाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, पूर्व प्राचार्य प्रो० सुधा द्वारा की ओर से पुरस्कार राशि दी गयी
Please click to share News

रमेश सिंह रावत * गढ़ निनाद समाचार । 11 दिसम्बर २०२०

देवप्रयाग।

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या प्रो० (डॉ०) सुधा भारद्वाज ओर से 1100/-, 800/-, 600/- 500/- रु0 क्रमसः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एवं सांत्वना राशि के रूप में दी गयी।

प्रतियोगिता का आयोजन ”महात्मा गांधी का जीवन परिचय एवं जीवन दर्शन” विषय को लेकर करवाया गया। महाविद्यालय में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु0 प्रिया नेगी बी ए पांचवे सेमेस्टर, द्वितीय स्थान कु0 रश्मि बी0 ए0 छठे सेमेस्टर, तृतीय स्थान अरविंद सिंह बी0 ए0 द्वितीय वर्ष ने तथा सांत्वना पुरस्कार ऋषभ बी0 ए0 द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

प्रो० सुधा भारद्वाज वतमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में कार्यरत हैं। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में उत्सुकता से हिस्शा लेने के लिए ख़ुशी जाहिर की। प्रो० सुधा भारद्वाज ने महाविद्यालय के सर्वागीण विकास की कामना के साथ विजेता छात्रों को बढ़ायी दी और सफल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Prize distributions to the toppers of the quiz organized in Govt Degree College Devprayag. The prize money was sponsored by the former Principal Prof (Dr.) Sudha Bhardwaj. She is presently serving the Govt PG College Rishikesh. pic.twitter.com/sWjiZ1aklE

— Garh Ninad (@GarhNinad) December 12, 2020

महाविद्यालय में आयोजित उक्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो0 वी0 डी0 पाण्डेय द्वारा तथा संचालन डॉ0 महेशानंद नौड़ियाल द्वारा किया गया। प्रो0 पाण्डेय ने वर्तमान में कोविड-19 के संकट के दौर में महाविद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा अध्ययन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की और समस्त महाविद्यालय परिवार जनों के स्वस्थ जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में डॉ0 अर्चना धपवाल, डॉ0 दिनेश कुमार, डॉ0 आदिल कुरैशी, डॉ0 इल्याश, डॉ0 पारुल, डॉ0 रंजू उनियाल, डॉ0 सृजना राणा, डॉ0 प्राची फर्त्याल, डॉ0 लीना, डॉ0 प्रियंका तथा कु0 नीतू चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories