जनजातीय समुदाय के लिए केंद्र की “अमृत योजना” लांच

जनजातीय समुदाय के लिए केंद्र की “अमृत योजना” लांच
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी, 12 मार्च 2021। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जनजाति समुदाय के परिवारों के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा अमृत योजना लांच की गई है। उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक प्राधिकरण सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज नगर पालिका परिषद चंबा में चंबा क्षेत्र में निवासरत जनजातीय समाज के लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गोष्ठी में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट भी मौजूद रहे। गोष्ठी आरंभ होने से पूर्व पालिका के प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण प्रसाद सेमवाल द्वारा सिविल जज अशोक कुमार तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

गोष्टी में सचिव द्वारा जनजाति समुदाय के लोगों से मूलभूत सुविधाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ढ़ी गयी। उन्होंने विधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। 

गोष्टी में शरद पुंडीर, राजवीर पवार, पवन सेमवाल, सीमा, बीना तोमर, हरीश भट्ट, ओमप्रकाश तिवारी, दिनेश तिवारी, पुलिस लाइन से जनजाति समुदाय के व्यक्ति उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories