क्यूआरटी कैम्प में कुल 65 शिकायत पंजीकृत, 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

क्यूआरटी कैम्प में कुल 65 शिकायत पंजीकृत, 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

लम्बगांव/नई टिहरी।, 12 अप्रैल 2021।

मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत लम्बगांव स्थित टीएचडीसी हाल में क्यूआरटी कैम्प सीडीओ अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कैम्प में कुल 65   शिकायत पंजीकृत हुई जिनमें से 38 शिकायतों का सीडीओ द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।

कैम्प में समाज कल्याण विभाग द्वारा 07 वृद्धावस्था पेंशन, 06 विधवा पेंशन, 01 दिव्यांग पेंशन एवं 01 पारिवारिक लाभ पेंशन के नये आवेदन भरे गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 90 लोगों को निशुल्क दवा का वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 05 लोगों को निःशुल्क कीटनाशक वितरण एवं पशुपालन विभाग द्वारा 15 लोगों को विभिन्न पशु रोग की दवा का निशुल्क वितरण किया गया।

कैंप में लोगों द्वारा आधार कार्ड न बनाये जाने सम्बन्धी शिकायतों पर सीडीओ ने एसडीएम को क्षेत्र में कैम्प लगाने को कहा। क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर मलवे की शिकायत भी लोगों ने की इसपर सीडीओ ने लोनिवि को एक सप्ताह के अंदर मलवा हटाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष भरोषी देवी, पीड़ी आनन्द सिंह भाकुनी, एसडीएम रज्जा अब्बास, डीएचओ डीके तिवारी, युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चन्द्र डिमरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories