18 से 44 आयु वर्ग के लिए एक मई से 36 सेंटरों पर होगा टीकाकरण

Please click to share News

चमोली 30 अप्रैल,2021गनिस
चमोली जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए एक मई से 36 सेंटरों पर टीकाकरण होगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण हेतु selfregistration.cowin.gov.in  पर लाॅगिन किया जा सकता है। वैक्सीन केवल स्वपंजीकरण एवं अग्रिम अपाॅइटमेंट के बाद ही लगाई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराए। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीएस राणा ने बताया कि चमोली जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक समस्त नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 36 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ, उपकेन्द्र लंगसी, उपकेन्द्र टंगणी, उपकेन्द्र द्वीग तपोण, उपकेन्द्र गंणाई, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय गोपेश्वर, प्रा0स्वा0के0 चमोली, रा0महा0वि0 गोपेश्वर, प्रा0स्वा0के0 मण्डल,  प्रा0स्वा0के0 नन्दप्रयाग, प्रा0स्वा0के0 पीपलकोटी, सामु0स्वा0के0 घाट, प्रा0स्वा0के0 मोख, प्रा0स्वा0के0 काण्डई, ट्रामा सेन्टर कर्णप्रयाग, प्रा0स्वा0के0 गौचर, प्रा0स्वा0के0 नौटी, प्रा0स्वा0के0 नैनीसैण/जस्यारा, रा0इ0का0 नारायणबगड, प्रा0स्वा0के0 चोपता, स्वा0के0 हरमनी, प्रा0स्वा0के0 ग्वालदम, सामु0स्वा0के0 थराली, रा0इ0का0 लोल्टी, स्वा0उपकेन्द्र कुलसारी, प्रा0स्वा0के0 देवाल, प्रा0स्वा0के0 बोरागाड, स्वा0उपकेन्द्र सवाड, स्वा0उपकेन्द्र मुन्दोली, रा0इ0का गैरसैंण,  प्रा0स्वा0के0 माइथान, प्रा0स्वा0के0 मैहलचोरी, प्रा0स्वा0के0 मालसी, सामु0स्वा0के0 पोखरी, रा0महा0वि पोखरी,  प्रा0स्वा0के0 रौता शामिल है। सीमएओ ने बताया कि जरूरत के हिसाब से वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या कम ज्यादा की जा सकती है। सभी सेंटर में कोविड-19 वैक्सीनेशन गाइड लाइन के अनुसार सभी पात्र नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories