बी.पुरम हाइड्रो इंजी. कॉलेज में 300 बेड क्षमता का कोविड केयर सेंटर शीघ्र-इवा आशीष

बी.पुरम हाइड्रो इंजी. कॉलेज में 300 बेड क्षमता का कोविड केयर सेंटर शीघ्र-इवा आशीष
Please click to share News

नई टिहरी 4 मई 2021।गनिस। बी-पुरम स्थित हाईड्रोपावर इंजीनियरिंग कॉलेज में 300 बेड क्षमता का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिनमें 100 बेड आॅक्सीजन बेड के रूप में स्थापित किये जाएंगे।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोविड केयर सेन्टर के रूप में अधिग्रहित बी-पुरम स्थित हाईड्रोपावर इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस कोविड केयर सेन्टर के नोडल अधिकारी के रूप में नामित उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी तथा सीएमएस अमित राय व अन्य संबंधित अधिकारियों को तत्काल ही सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बता दें कि बी-पुरम स्थित हाईड्रोपावर इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन छात्रावास 450 बेड क्षमता के हैं किन्तु फिलहाल 300 बेड क्षमता का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिनमें 100 बेड आॅक्सीजन बेड के रूप में स्थापित किये जा रहे हैं। बाद में आवश्यकता को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि नजदीकी कोरोना मरीजों की सुविधा को देखते हुए यह कोविड केयर सेन्टर स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए सीएमएस को कोरोना मरीजों हेतु विस्तर व भोजन आदि की समुचित व्यवस्था जबकि नोडल अधिकारी श्री तिवारी को सफाई, विद्युत, पेयजल व बैरिकेटिंग आदि समुचित व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के माध्यम से तत्काल ही अपनी निगरानी में दुरस्त करवाये जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला, उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी, सीएमएस डाॅ0 अमित राय, हाईड्रोपावर इंजीनियरिंग काॅलेज की डीन रमना त्रिपाठी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories