पूर्णतः लाइव और पारदर्शी होंगी ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं- कुलपति डॉ ध्यानी

पूर्णतः लाइव और पारदर्शी होंगी ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं- कुलपति डॉ ध्यानी
Please click to share News

प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं 30 जून से 7 जुलाई तक

देहरादून। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम चरण में आज से बी0टैक0अंतिम वर्ष के सप्तम सेमेस्टर की लाईव आनलाईन(मुख्य) परीक्षाएं आयोजित कराये जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 पी0पी0 ध्यानी ने बताया कि उक्त सेमेस्टर परीक्षाएं 30 जून से 7 जुलाई, 2021 तक आयोजित हाेंगी। डाॅ0 ध्यानी ने कहा कि आनलाईन परीक्षाएं कराये जाने हेतु पूर्णतः पारदर्शिता बरते जाने की व्यवस्था हेतु साॅफ्टेवयर में सभी तरीके के सुरक्षा उपाय किये गये हैं। 

उन्हाेंने कहा कि ऑनलाईन परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु विश्वविद्यालय ने संबंधित संस्थानाें में नामित केन्द्र अध्यक्षकाें एवं प्राॅक्टराें काे माॅनिटरिंग किये जाने हेतु उत्तरदायी बनाया गया है, जाे पल-पल की अपडेट्स से विश्वविद्यालय को अवगत कराएंगे।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 20 जून, 2021 काे अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षाएं कराये जाने की सूचना से संस्थानाें एवं छात्राें काे अवगत कराया था। वहीं 23 जून काे 2021 काे परीक्षा समय-सारिणी विश्वविद्यालय वेबसाईट पर अपलाेड की गयी। मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हाेने वाले छात्र- छात्राआें के डाटा का सत्यापन कार्य संस्थानाें के माध्यम से दिनांक 23 व 24 जून, 2021 करवाया गया। वहीं 25 जून से 28 जून, 2021 तक परीक्षा केन्द्राें में तैनात हाेने वाले प्राॅक्टर व केन्द्र अधीक्षकों, जिनकी देख-रेख में आनलाईन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है, काे प्रशिक्षण भी दिया गया। छात्र-छात्राओं काे ऑनलाईन परीक्षा में काेई परेशानी न हाे इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा 28 व 29 जून, 2021 काे माॅक टेस्ट करवाया गया, जिसमें शतप्रतिशत छात्राें ने प्रतिभाग किया।

डाॅ0 ध्यानी ने कहा कि ऑनलाईन परीक्षाओं का संचालन करवाने में परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 पी0के अरोड़ा, कुलसचिव श्री आर0पी0 गुप्ता व कार्मि काें की कड़ी मेहनत व लगन तथा तथा सभी सम्बद्ध संस्थानाें का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

*राज्य में पहली बार लाइव ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने पर छात्र हैं अति उत्साहित 

*यूटीयू बना राज्य में पहली बार लाइव ऑनलाइन परीक्षा संपादित करवाने में पहला विश्वविद्यालय 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories