व्यापारियों ने दुकानें खोले जाने को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन, कल थाली बजाकर करेंगे विरोध

व्यापारियों ने दुकानें खोले जाने को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन, कल थाली बजाकर करेंगे विरोध
Please click to share News

लोकेंद्र जोशी

घनसाली/नई टिहरी। उत्तराखंड उद्योग व्यापार संगठन के आव्हान पर घनसाली व्यापार मंडल के एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल के नेतृत्व में प्रभारी उप जिलाधिकारी घनसाली राजेन्द्र सिंह रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को दुकानों को खोले जाने सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा। तथा क्षेत्रीय विधायक का सिंबॉलिक घेराव किया गया।

इससे पहले राज्य के उद्योग व्यापार संगठन  की एक वर्चुअल बैठक दिनांक 2 जून 2021 को संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार राज्य के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को एक निश्चित समय सीमा के तहत खोलने की अनुमति दें और यदि सरकार व्यापारियों की मांगों को अनदेखा करती है तो 3 जून (यानी आज ) को सभी व्यापारी बंधु अपने अपने क्षेत्र के विधायकों का घेराव करेंगे। 

इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा मांगे नहीं मानी गई तो 4 जून को थाली बजाकर सरकार का विरोध करेंगे। व्यापार मंडल घनसाली द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्री शक्ति लाल शाह का सिंबॉलिक रूप से घेराव किया गया।

मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि व्यापार संघ घनसाली कोविड-19 वैश्विक महामारी में हमेशा सरकार के साथ हर समय खड़ा रहा और व्यापार मंडल के द्वारा शासन प्रशासन के शर्तों  का पालन करते हुए आम जनमानस की भी हर संभव मदद की गई। किंतु बिगत डेट वर्षों से घनसाली तहसील अंतर्गत के सभी छोटे बड़े व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद होने व्यापारियों के समक्ष जीवन यापन का घोर संकट उत्पन्न हो गया है । आर्थिक तंगी के कारण उनके बच्चों की  शिक्षा प्रभावित हो गई है। इसलिए जल्द से जल्द दुकानों को खोलने के आदेश दिए जाएं।

ज्ञापन देते समय डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल, शूरवीर सिंह रावत, ओमप्रकाश भुजवान, पवन राणा, कैलाश बडोनी, कर्ण सिंह बुटोला, रघुनाथ रावत आदि मौजूद रहे।

इधर नई टिहरी में भी टिहरी, बौराड़ी, बी पुरम, कोटी, चम्बा की ब्यापार मंडल इकाईयों सहित जिला कार्यकारिणी ने अपने अपने लेटर पेड पर स्थानीय डॉ विधायक धन सिंह नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दुकाने खोलने और बैंक का ब्याज माफ करवाने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।  व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द दुकानें खुलवाने सम्बन्धी आदेश जारी करने की मांग की है। 

नई टिहरी में विधायक के माध्यम से भेजा ज्ञापन

ज्ञापन देने वालो मे नई टिहरी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, बौराड़ी ब्यापार मंडल अध्यक्ष मेहताब गुनसोला, महामंत्री देवराज कुमाई, बी पुरम ब्यापार मण्डल अध्यक्ष, कोटी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष कुलदीप पंवार, चम्बा ब्यापार मण्डल अध्यक्ष बिशन भंडारी, महामंत्री जोत सिंह रावत, प्रकाश डोभाल, स्वयंवर चौहान, कोषाध्यक्ष रुकम नेगी के साथ ही जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों मे अब्दुल अतीक प्रदेश मंत्री, मायाराम थपलियाल जिला संगठन मंत्री, विजयपाल रावत जिला कोषाध्यक्ष, कुलदीप चौहान जिला मीडिया प्रभारी, संजय बहुगुणा जिला संयुक्त महामंत्री, राजेंद्र राणा जिला संगठन मंत्री, कर्म सिंह तोपवाल जिला महामंत्री, दीपक राणा जिला सह कोषाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories