हरेला पर्व पर रोपे 20 हजार पौधे

हरेला पर्व पर रोपे 20 हजार पौधे
Please click to share News

पौड़ी। उत्तराखण्ड के लोकपर्व ‘हरेला‘ के अवसर पर पौड़ी जनपद में वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। इस मौके पर जनपद मुख्यालय स्थित कण्डोलिया वन पंचायत भूमि पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश सिंह कोली की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार एवं वनीय पौधे लगाए गए। 

आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री कोली ,अध्यक्षा जिला पंचायत पौड़ी शांति देवी, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम एवं  डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार द्वाराविभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री कोली ने कहा कि पृथ्वी पर धीरे-धीरे जंगल कम होते जा रहे हैं और जंगलों का कटान बहुत तेजी से होता जा रहा है। इसका असर कोविड-19 संक्रमण के दौरान भी देखने को मिला है कि किस प्रकार भारत सरकार को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन पर काम करना पड़ा। 

जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। मुख्यालय स्तर पर वन विभाग के माध्यम से लगभग 20 हजार पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। उद्यान विभाग द्वारा भी इस माह में 03 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे विकास खण्ड स्तर पर किया जा रहा है। 

इस मौके पर उपजिलाधिकारी एस एस राणा, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories