राजकीय महाविद्यालय नैखरी में NSS ने किया वृक्षारोपण

राजकीय महाविद्यालय नैखरी में NSS ने किया वृक्षारोपण
Please click to share News

नई टिहरी। रा0से0यो0 इकाई राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी द्वारा हरेला पर्व पर आंवला, तेजपात, कनेर, देवदार, बांज, पांगर आदि का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया।

इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ0 श्रीमती सुषमा चमोली, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 प्रताप सिंह बिष्ट , वन विभाग की ओर से जसवंत सिंह पंवार, रणवीर सिंह रावत मौजूद रहे।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ बिष्ट द्वारा भविष्य में अधिक छायादार, फलदार एवं उपयोगी पौधों सहित औषधीय गुणों वाले पौधों को रोपने का अनुरोध किया गया। पर्यावरण एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को बढ़ावा देने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाने आवश्यक हैं । 

इस अवसर पर स्वयंसेवी एन0एस0एस0 के छात्र-छात्राओं ने कोविड़-19 के कारण अपने घरों में ही व आस-पास जन जागरूकता चलाकर कार्यक्रम को सहयोग दिया। इन श्लोगन के साथ वृक्षारोपण किया गया । 

“वृक्ष हैं देव समान, पौधे लगाकर करो सम्मान। तीरथ हज कर वापस आओ, भोज के बदले वृक्ष लगाओ। वृक्ष धरा के लगते आभूषण, करते दूर सभी प्रदूषण।”

इस अवसर पर सुश्री सौम्या कपटियाल मीडिया प्रभारी, श्री आशेतोष मिश्र, श्री अरविन्द सिंह राणा, श्री मंनीष पंवार श्री शाकीर शाह, श्री केदारनाथ, श्री विजयसिंह बागड़ी आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories