उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा फल घोषित, दसवीं में 99.09 व बारहवीं में 99.56 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा फल घोषित, दसवीं में 99.09 व बारहवीं में 99.56 फीसदी विद्यार्थी हुए पास
Please click to share News

रामनगर। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज शनिवार को ठीक 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा घोषित कर दिया है। इस वर्ष दसवीं में 99.09 व बारहवीं में 99.56 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर देख सकते हैं।

हाईस्कूल में इस बार 147725 सम्मिलित हुए, इसमें से 146386 पास हुए। वहीं इंटर में 121705 शामिल हुए, इसमें से 121171 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार दसवीं में 99.09 व बारहवीं में 99.56 फीसदी विद्यार्थी पास हुए।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम किया है इसके लिए पूरी टीम को शुभकामना देता हूं।

बता दें कि कोरोना के कारण इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं । परिषद ने जहां हाईस्कूल का परिणाम तैयार करने के लिए कक्षा नौ के अंकों को आधार बनाया वहीं इंटरमीडिएट के लिए कक्षा 10, 11 व 12वीं में आंतरिक परीक्षा को आधार बनाया है।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, परिषद की सचिव नीता तिवारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी तथा बोर्ड कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories