डीएम ने कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश

डीएम ने कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पीसीपीएनडीटी की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई। 

मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित पीसीपीएनडीटी की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद के चार विकासखण्डों भिलंगना, प्रतापनगर, जाखणीधार व चम्बा में शिशु लिंगानुपात संतोषजनक नहीं है जिसका मुख्य कारण कन्या  भ्रूण हत्या है। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि कन्या भ्रूण की जांच कराने वाले दंपत्ति की जानकारी/सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए जबकि जांच सही पाए जाने/आरोप सिद्ध होने पर कुल 25 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप संबंधित व्यक्ति को दिए जाएंगे। वहीं जानकारी/सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। 

बैठक में सीएमएस डॉ अमित राय, डॉ एलडी सेमवाल, मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, जिला शिक्षाधिकारी एसएस बिष्ट आदि उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories