मंत्रिमंडल बैठक में 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि पर लगाई मुहर

मंत्रिमंडल बैठक में 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि पर लगाई मुहर
Please click to share News

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 11 फीसदी महंगाई भत्ते पर मुहर लगा दी गई। इससे कर्मचारी वर्ग समेत सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

कैबिनेट में हुए आज बड़े फैसले में कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की मांग सरकार ने की पूरी करते हुए 11% महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है। इससे लगभग 1800 करोड़ रुपये सालाना का भार पड़ेगा।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट के फैसलो की जानकारी देते हुए बताया की आज 29 मामले कैबिनेट में आए जिन पर चर्चा हुई। तीन मामले स्थगित करते हुए दो प्रकरणों पर मुख्यमंत्री  अपने विवेक से फैसला करेंगे।

इसके अलावा एविएशन टर्बाइन फ्यूल को लेकर कर की दर को 2 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया जो पहले 20 प्रतिशत था। पेट्रोल पंपों को खोलने के मानकों में ढील दी गई है। स्वास्थ्य केंद्रों को पांच वर्गों में किया गया है। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories