नैखरी में श्रीदेव सुमन वि.वि.परिसर के लिए भूमि चयन हेतु समिति गठित

नैखरी में श्रीदेव सुमन वि.वि.परिसर के लिए भूमि चयन हेतु समिति गठित
Please click to share News

नई टिहरी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी की घोषणा के उपरान्त राजकीय महाविद्यालय (नैखरी) चन्द्रबदनी में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परिसर हेतु भूमि चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। महाविद्यालय ने इसके लिए समिति का गठन कर दिया है।

महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ०(श्रीमती) सुषमा चमोली की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री समेत कुलपति डॉ पीपी ध्यानी का आभार जताया गया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल द्वारा राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) को परिसर बनाये जाने से उच्च शिक्षा की दिशा में अलकनंदा एवं भागीरथी नदियों के बीच के भू-भाग को ऐतिहासिक विश्वसनीय एवं सुखद दूरगामी परिणाम होंगे। वाली उपलब्धि बताया। 

बैठक में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर हेतु भूमि चयन के लिए महाविद्यालय द्वारा गठित समिति कई स्थानों का निरीक्षण करने के बाद निर्णय लेगी। डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र को समिति का संयोजक बनाया गया है। समिति के सदस्य के रूप में सुश्री अनुपमा फोनिया असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान, श्री मनीष पवार असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, श्री केदारनाथ भट्ट कार्यालय प्रभारी, श्री अजय लिग्वाल, प्रयोगशाला सहायक भूगोल, श्री विजय प्रकाश बागड़ी कनिष्ठ सहायक व श्री दिनेश पुंडीर (उपनल) नियुक्त किये गये हैं। 

समिति विश्वविद्यालय से सम्पर्क बनाकर आवश्यक पत्र व्यवहार करेगी एवं शासन प्रशासन द्वारा अपेक्षित सूचनाओं को प्रस्तुत करेगी। समिति द्वारा 18 सितंबर को महाविद्यालय के आस-पास नागराजा तप्पड़, महाविद्यालय प्रशासनिक भवन के पास, चन्द्रबदनी मन्दिर मार्ग के पुराने पहुँच मार्ग, महाविद्यालय से कैथोली लिंक मार्ग की दाहिनी ओर झनांऊ विद्यालय के पास, नैखरी से रौड़धार पहुँच पैदल मार्ग , जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल के पीछे गैर गोदियों नामक स्थान आदि स्थानों का पायलट निरीक्षण किया गया। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories